पहलगाम हमले का जवाब ,जदयू एमएलसी बोले हर हमले का मिलेगा करारा जवाब

Patna Desk

भागलपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने जवाब दे दिया है बीती रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में कई भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी चश्मदीदों के मुताबिक आतंकियों ने हमला करने से पहले पर्यटकों से उनका मजहब पूछा था।

इस अमानवीय हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया भारत सरकार ने इस हमले का करारा जवाब देने का वादा किया था और अब वह जवाब दिया गया है एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में उत्साह और राहत का माहौल है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू एमएलसी विजय सिंह ने कहा जिस तरह से पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर मजहब पूछ कर हमला किया गया वह कायरता की हद है भारत सरकार हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैकल रात हुए एयर स्ट्राइक ने देशवासियों का मनोबल बढ़ाया है.

Share This Article