औरंगाबाद भारतीय सेना के द्वारा 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने को लेकर देश में उत्साह है और सभी सेना के पराक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।सेना के शौर्य एवं साहस भरे कारनामे से पूरा देश गदगद है और देशवासी पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस कार्रवाई को लेकर जश्न मना रहे हैं। औरंगाबाद में भी इसका नजारा दिखा। बुधवार की शाम 5 बजे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में शहर के युवाओं ने एक आभार यात्रा निकाली।
जो समाहरणालय के मुख्य द्वार से चलकर रमेश चौक पहुंची। इस आभार यात्रा में शामिल लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ भारतीय सेना के शौर्य की गुणगान कर रहे है। नेताओं ने कहा कि पाकिस्तानियों को भारतीय सेना का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।किसी निर्दोष को नहीं मारा है। आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि अभी तो भारतीय सेना ने एक झलक दिखाई है और घर में घुसकर मारा है। आगे एक एक आतंकियों को चुन चुनकर मारेगी।आतंकी संगठनों के सारे आका अब अपने ठिकानों के साथ जमींदोज होने को तैयार हो जाओ। भारत ने बहुत सह है अब शांति नहीं क्रांति की भाषा समझाने के लिए आगे बढ़ चुकी है।