जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट लाया गया। इंडिगो की एक विशेष फ्लाइट से शहीद का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, जहाँ राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी की गई है।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री नितिन नवीन पटना एयरपोर्ट पहुंचे। सभी ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूरा देश शहीद मोहम्मद इम्तियाज को सलाम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।