बुद्ध पूर्णिमा पर मुंगेर में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन अलर्ट मोड में

Patna Desk

मुंगेर मे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जिले के महत्वपूर्ण गंगा घाट कष्टहरणी गंगा घाट , बबुआ गंगा घाट , सोझी गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। इन घाटों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान और दान पुण्य को लेकर पहुंचने लगे। गंगा घाट पर बैठे पंडित के अनुसार हिंदी के वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

इस दिन भगवान बुद्ध का भी जन्म हुआ था। और धार्मिक दृष्टिकोण से बुद्ध पूर्णिमा का सनातन धर्मावली में महत्वपूर्ण पर्व में से एक मना जाता है। इस दिन लोग पवित्र गंगा नदी में स्नान करके भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का जलाभिषेक करते हैं। जिससे परिवार में सुख, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान अति शुभ माना जाता है। जिला प्रशासन ने गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो और किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटे, इसके लिए व्यापक इंतजार किए हैं.

Share This Article