पटना: राजधानी पटना के पिरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित बीएन कॉलेज परिसर उस समय रणक्षेत्र बन गया जब दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद एक गुट ने दो देसी बम फेंके।
धमाकों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तत्काल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही पिरबहोर थाना और गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। टाउन डीएसपी-2 भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।बमबाजी की इस वारदात से नाराज़ होकर बीएन कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।