बेगूसराय में जून में आयोजित होगा राज्य स्तरीय U-11 शतरंज टूर्नामेंट

Patna Desk

ऑल बिहार चेस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त बेगूसराय शतरंज अकादमी की ओर से राज्य स्तरीय अंडर-11 बॉयज एवं गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 जून तक किया जाएगा।

इसकी जानकारी दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। प्रेस वार्ता में शतरंज अकादमी के अध्यक्ष समीर शेखर, उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव मुकेश कुमार, अकादमी सलाहकार संजीव कुमार, संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा और स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद थे।

मीडिया सलाहकार निरंजन कुमार सिन्हा और संजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन में 80 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2014 या उसके बाद की होनी चाहिए। प्रवेश की अंतिम तिथि 6 जून तय की गई है और एंट्री फीस 500 रुपए निर्धारित है।

अकादमी सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के संपूर्ण संचालन की जिम्मेदारी दून पब्लिक स्कूल ने ली है। इससे पूर्व 2007 और 2008 में अकादमी ने U-17 और U-25 वर्ग के शतरंज टूर्नामेंट का भी सफल आयोजन किया था।

उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता में बॉयज और गर्ल्स दोनों वर्गों के शीर्ष दो खिलाड़ी को U-11 नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

Share This Article