भागलपुर में ₹208 करोड़ की 48 विकास योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

Patna Desk

भागलपुर, बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के सैण्डिस कंपाउंड में आयोजित एक विशेष समारोह में कुल ₹20862.25 लाख (208 करोड़ रुपये) की लागत से बनी 48 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 32 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत ₹4502.79 लाख है, वहीं 16 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिन पर ₹16359.46 लाख खर्च किए जाएंगे।

डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर

मुख्यमंत्री इसके बाद जगदीशपुर प्रखंड के खिरीबांध पंचायत अंतर्गत मुखैरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष विकास शिविर में भाग लिया। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र वितरित किए।

लाभार्थियों को मिले ये प्रमुख लाभ:

  • वासगीत पर्चा
  • राशन कार्ड
  • आयुष्मान भारत योजना का कार्ड
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का चेक
  • सतत जीविकोपार्जन योजना का प्रशस्ति पत्र
  • कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र
  • स्पॉन्सरशिप योजना का चेक
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की चाभी
  • अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का चेक

जनसंपर्क और स्वागत

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण जनता की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया। लोगों ने तालियों और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

Share This Article