IN SIDE STORY- बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो नीतीश के विरासत को संभालेंगे, जमकर लगे नारे..

Patna Desk

NEWS PR PATNA DESK- विधानसभा चुनाव से पहले अटकलें का बाजार गर्म है राजनीतिक सत्ता सिखाने वाले भी पीछे नहीं है रहे हैं बिहार में बात की जाती है तो जातिवाद सामने आ जाता है और यही है कि बिहार में कोई एक सत्ताधारी सरकार नहीं बन पाया है।

सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हो या राजद के साथ यानी महागठबंधन या एनडीए सत्ता में तो नीतीश कुमार ही रहते हैं और घूमते रहते हैं बिहार की राजनीति को सीएम नीतीश कुमार भली भाती जानते हैं।

सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी कानून लागू करने के बाद महिलाओं का वोट बैंक कभी इनसे दूर नहीं हुआ है लेकिन इस बार बिहार की राजनीति दिलचस्प हो गई है क्योंकि एक और युवा नेता तेजस्वी यादव जो नेता प्रतिपक्ष के भूमिका में है।

वहीं दूसरी और सीएम नीतीश कुमार उन पर कई सवाल भी खरीद किए गए वह स्वस्थ नहीं है लेकिन तस्वीर अब कुछ और ही निकाल कर सामने आ रही है राजनीति से दूर रहने वाले सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत जो कभी बयान बाजी नहीं करते थे।

कुछ समय पहले से देखा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत का पोस्टर भी लग रहा है बिहार की मांग है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में और यही आलम है कि आज नालंदा में कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार के बेटे का जमकर नारा लगने लगा।

बिहार का युवा नेता कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के लिए नालंदा में जमकर नारे लगे प्यास लगाया जा रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव निशांत लड़ सकते हैं इसीलिए सक्रिय भी हो चुके हैं।

तो सवाल उठता है निशांत आखिर कहां से चुनाव लड़ेंगे यह तो आने वाला वक्त बताया लेकिन जदयू अंदर खाने से बातें जो निकलकर सामने आई है सीएम नीतीश कुमार का वह पहला सीट जो बिहार के राजनीति में उन्होंने जीता था हुआ था हरनौत का सीट जहां से अभी हरि नारायण अभी है।

क्या सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को हरनौत विधानसभा से चुनाव लाडवा सकते हैं या पहले से ही बातें चलती आ रही है खैर आने वाला वक्त बताएगा लेकिन जिस तरह से नालंदा में निशांत को लेकर नारे लगे उसे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी भी देखी जा सकती है।

Share This Article