NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर थम नहीं रहा अपराधियों का तांडव, लूट, छिनतई हत्या जैसे घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहा देर रात अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति सहित दो को दागी गोली, घटना में एक ही मौत।
जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली. घटना थाना क्षेत्र के पताही के एलपी शाही कॉलेज के समीप की बताई गई.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजय कुमार चौधरी(47) के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान गुड्डू सिंह के रूप में किया गया है. इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.
घटनास्थल पर एसएसपी सुशील कुमार पहुंचकर घटना की हर एक बिंदुओ पर जांच पड़ताल शुरू.