पूर्व विधायक के रिश्तेदार की अस्पताल में हत्या हुई या आत्महत्या ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Patna Desk

मोतिहारी में आज एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ रूम में एक ममता को दुपट्टा से लटकता हुआ देखकर इलाके में सनसनी फैल गई है। ममता रोज की तरह कल रात बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी करने गई थी। सुबह 5 बजे तक ममता को सकुशल दे खे जाने की बात बताई जा रही हैं। सुबह करीब 6 बजे नर्स के स्टाफ रूम में दुपट्टा से लटकता हुआ ममता का शव सफाई कर्मी रीता ने देखा और इसकी सूचना अन्य को दिया। बंजारिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा नही रहने के कारण हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में थोड़ा वक्त लग सकता है पर ममता कि मौत प्रथमदृष्टया आत्महत्या प्रतीत नहीं हो रहा है। मौके वारदात को देखकर कई ऐसे सवाल है जो आत्महत्या पर सन्देह पैदा करता है। ममता का पीला दुपट्टा टेबुल पर है तो उसके गले मे लाल रंग का किसका दुपट्टा है ?

मृतक ममता का दोनो हाथ उसके गले पर है जैसे वो गला में लगे फंदे को खोलने का प्रयास कर रही थी। जबकि फन्दा लगाकर आत्महत्या की हालत में दोनो हाथ गला पर नही रह पाता है।फन्दा से लटककर दम घुटने की स्थिति में हाथ नीचे की तरफ होता है तो ममता के दोनों हाथ उसके गला पर कैसे है ? ममता के गला में फंदा है पर दोनो पाँव जमीन पर है जो आत्महत्या के एंगिल पर सवाल खड़े करता है ?आत्महत्या के साथ ही हत्या के एंगल पर भी मोतिहारी पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलने पर राजद के पूर्व विधायक और मृतका के करीबी रिश्तेदार राजेन्द्र राम भी बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे और उन्हीने सीधा हत्या का आरोप लगा दिया है। पूर्व विधायक का कहना है कि हॉस्पिटल के बाहर मृतका के पति का दवा की दुकान है जिसको लेकर दूसरे दुकानदार से विवाद चल रहा था। पूर्व विधायक ने पीएचसी के डॉक्टर और प्रभारी पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।फिलहाल पूछताछ के लिए बंजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को बंजरिया थाना पर बैठाया गया है।

Share This Article