सनसनीखेज वारदात: अज्ञात अपराधियों ने वृद्ध किसान की गोली मारकर कि हत्या, इलाके में तनाव

Patna Desk

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के जानकीचक गांव से आई दर्दनाक खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया है। सिराजपुर दियारा क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल यादव की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। बाबूलाल यादव, जो पशुपालन और खेती कर अपने परिवार का गुजारा करते थे, लंबे समय से इसी इलाके में निवासरत थे।मृतक के बेटे प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे पांच बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके झोपड़ीनुमा बासा पर पहुंचे और अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर प्रवीण खुद को बचाने के लिए पास के गड्ढे में छिप गया, लेकिन उसके पिता भाग नहीं पाए और अपराधियों ने उन पर सात गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।प्रवीण ने बताया कि वह हमलावरों में से तीन को अच्छी तरह पहचानता है, जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।

इस हत्या ने परबत्ता थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कुछ ही समय पहले इसी इलाके में शराब के लेनदेन को लेकर सूरज कुमार और पैसों के विवाद में कौशल सिंह की हत्या की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। परिजनों और ग्रामीणों ने अगुवानी-परबत्ता मुख्य सड़क को जाम कर दिया और साफ तौर पर कहा कि जब तक जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक जाम नहीं हटेगा। घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है और लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share This Article