पटना से बड़ी खबर: कंकड़बाग में 20 लाख की चोरी का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार

Patna Desk

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। बीते दिन एक मकान में भारी चोरी की वारदात हुई, जिसकी जांच के बाद पटना पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, चोरी की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।जांच के दौरान पुलिस ने 78 मोबाइल फोन और 6 लैपटॉप बरामद किए हैं।

साथ ही इस मामले में एक कुख्यात चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य संबंधित गिरोहों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज में यह साफ देखा गया कि आरोपी कितनी चालाकी से घर की ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुआ। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।

Share This Article