भागलपुर खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पीतोंजिया गांव निवासी अधेड़ बालेश्वर साह की मौतबाइक की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल, भागलपुर में हो गई घटना पीतोंजिया और पसराहा के बीच हुई जब बालेश्वर साह खेत से घास लेकर घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी घायल अवस्था में उन्हें पहले खगड़िया सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई वही मायागंज अस्पताल में अधेड़ की मौत हो गई.
वही इस मामले को लेकर मृतक के बड़े पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि घास लेकर रोड क्रॉस कर रहे थे इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल से मेरे पिताजी टकराया और बुरी तरह घायल हो गए पहले स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन स्थिति नाजुक होने के चलते उसे मायागंज रेफर कर दिया गया था मगर इलाज के दौरान मेरे पिताजी की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज की व्यवस्था की लेकिन बचाया नहीं जा सका बरारी थाने की पुलिस मामले की जांच और कानूनी प्रक्रिया में जुटी है ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार की तस्वीर बाइक सहित खींच ली है, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिल सकती है मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं जिस मोटरसाइकिल से यह दुर्घटना हुई है उस मोटरसाइकिल को स्थानीय थाना ने अपने कब्जे में ले लिया है और सिनाकथ में जुट गई है.