सात सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारियों का धरना, वादाखिलाफी का आरोप

Patna Desk

भागलपुर सैनडिस्क कंपाउंड मैदान स्थित योगा केंद्र में आज राजस्व कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया कर्मचारियों का कहना है कि मार्च महीने में भी उन्होंने इन्हीं मांगों को लेकर धरना दिया था। उस समय उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है धरना स्थल पर जुटे कर्मचारियों ने कहा कि वेतन विसंगतियों को दूर करना, समय पर पदोन्नति देना, सेवा शर्तों में सुधार और कार्यस्थल पर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं राजस्व कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगे.

Share This Article