सोनवर्षा जनप्रतिनिधि का बड़ा बयान,बांध की मरम्मती नही हुई तो गंगा मे पदाधिकारियों को लेकर समा जाएंगे

Patna Desk

भागलपुर, जी हाँ यह बड़ा बयान भागलपुर नवगछिया बिहपुर के सोनवर्षा मुखिया पति का अजय कुमार उर्फ़ लाली मुखिया का है जिन्होंने साफ शब्दों मे कहा की अगर समय रहते यहाँ काटव निरोधी कार्य नही किया गया तो बाद मे जो भी पदाधिकारी यहाँ आएंगे उनको लेकर वो खुद गंगा मे समा जाएंगे ये खुली धमकी लाली मुखिया ने पदाधिकारियों को दी है दरअसल भागलपुर बिहपुर के सोनवर्षा नरकटिया बाँध की मरम्मति इस बार नही की गई है.

जिसके कारण गांव का अस्तित्व खतरे मे नजर आ रहा है आपको बतादें की पिछले साल बाँध ध्वस्त होते होते बच गया था अगर यह बांध ध्वस्त हो जाता है तो एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट मे आ जाएगा पिछले साल तो ग्रामीण और मुखिया की मदद से किसी तरह बाँध को बचाया गया था।लेकिन इस बार बाँध की स्थिति काफी ख़राब है. साढ़े 10 किलोमीटर बाँध मे से 900 मीटर बांध की स्थिति काफी ख़राब है अगर गंगा के जल स्तर मे वृद्धि हुई तो इस बाँध को बचाना मुश्किल हो जाएगा हालांकि लाली मुखिया का ये बयान पदाधिकारियों मे हड़कंप जरूर मचा देगा.

Share This Article