पिरपैंती रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री की सौगात, 22 मई को वर्चुअल उद्घाटन

Patna Desk

भागलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअल माध्यम से पिरपैंती रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को 18 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नए और आकर्षक स्वरूप में विकसित किया गया है आधुनिक सुविधाओं और खूबसूरत डिज़ाइन से सजे इस स्टेशन को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

यात्रियों को अब बेहतर प्रतीक्षालय, साफ-सुथरे प्लेटफॉर्म, डिजिटल सूचना प्रणाली और अन्य सुविधाएं मिलेंगी स्टेशन का कायाकल्प होने से अब सफर और भी सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा।इस मौके पर पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र की जनता के लिए प्रधानमंत्री की ओर से एक सौगात है और जनता में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

Share This Article