पटना में ठगी का मामला: नकली सोने के बदले असली गहने ले उड़ीं दो महिलाएं, गिरफ्तार

Patna Desk

राजधानी पटना में एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है जहां दो महिला ठग को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।20 मई को पीड़िता प्रमिला देवी शादी का कार्ड बांटने निकली थी जैसे ही पिलर नम्बर 85 से ऑटो पकड़ी उसी दरम्यान दो और महिला उस ऑटो में बैठी जिसके बाद दोनों महिला ने पीड़िता को नकली सोना देकर उसकी ऑरिजनल गहने लेकर फरार हो गई है।बताया जा रहा है एक महिला जो कि सुल्तानगंज की रहने वाली है जो कि वर्तमान में फुलवारी शरीफ में रहती है।

वही दूसरी महिला खगौल की रहने वाली बताई जा रही है।वही इस मामले में जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने बताया की प्रीत प्रमिला देवी जो की शादी का कार्ड बांटने खगौल से चढ़ी थी और जक्कनपुर थाना अंतर्गत पिलर नंबर 85 के पास उसे दो महिला नकली सोना देकर ओरिजिनल गाने ठग लिए उसके बाद फरार हो गई।वही गुप्त सूचना के आधार पर दोनों महिला को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया फिलहाल महिला से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share This Article