पटना में एकबार फिर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ अमित शर्मा नाम के एक युवक ने एक शादी शुदा महिला से दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि युवक अमित शर्मा पटना सिटी का रहने वाला है और आईआईएफएल कंपनी में लोन डिपार्टमेंट में काम करता है।
महिला का कहना है कि युवक करीब 10 महीना से उसे परेशान कर रहा था और वीडियो दिखला कर ब्लैकमेल करता था वही वीडियो और फोटो महिला के पति के व्हाट्सएप पर भेज दिया. इसके बाद महिला ने जक्कनपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाई है।वही इस मामले में जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने बताया की एक महिला ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद आरोपी अमित शर्मा को खगौल थाना अंतर्गत से गिरफ्तार किया गया है।