प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई की शाम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। इस यात्रा को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा “विकसित बिहार” की छवि को दुनिया के सामने पेश करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम मोदी का पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय आना तय है, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
पटना में रात्रि विश्राम, अगले दिन बिक्रमगंज में जनसभा-
प्रधानमंत्री 29 मई को पटना पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे सासाराम के बिक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।लालू यादव पर जायसवाल का निशानाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने को लेकर दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव पहले भी जेल जाने से पहले खूब ‘एक्टिव’ नजर आते थे। उन्होंने याद दिलाया कि जब लालू का शासन था, तब “बिहारी” शब्द को अपमानजनक माना जाने लगा था। उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव दोबारा सक्रिय हो रहे हैं, तो इस बार उन्हें कम से कम वही गलतियां दोहराने से बचना चाहिए जो उन्होंने पहले की थीं।बीजेपी कार्यालय में पीएम की संभावित मौजूदगीजब प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री प्रदेश कार्यालय का दौरा करेंगे, तो दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि हां, पीएम मोदी जरूर आएंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे।