BIG BREAKING- पटना में बिहार पुलिस के जवान की बेटी का काटा सोने का लॉकेट, दादा ने खदेड़ कर पकड़ा जमकर कूट दिया

Patna Desk

NEWS PR DESK- पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पास का है जहां एक शातिर बदमाश को पकड़ पुलिस थाने लाई है ।इसके पास से पीड़ित बच्ची के सोने का लॉकेट के साथ साथ अन्य कुल 7 सोने का लॉकेट पुलिस ने तलाशी में इसके पॉकेट से बरामद किया है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शातिर बदमाश दीपक कमला नेहरू नगर का निवासी है ।

जो पहले भी कोतवाली थाने से बच्चों के लॉकेट काटने के मामले में जेल जा चुका है।फिलहाल चोरी के लॉकेट के बारे में पूछने पर गिरफ्तार दीपक ने बताया कि वो सोमवार को आधा दर्जन से ज्यादा सोने के लॉकेट बच्चों के गले से काट फरार हुआ था ।

पीड़ित बच्ची के दादा चंद्र देव शर्मा ने बताया कि वो अपनी पत्नी और पोती के साथ भागलपुर से पटना जंक्शन ट्रेन से पहुंचे और बस पकड़ने के लिए महावीर मंदिर के समीप पहुंचे जिस दरम्यान उनकी 5 वर्षीय पोती के गले में पहले सोने के लॉकेट को शातिर ने ब्लेड से काट लिया और भागने लगा बच्ची के चिल्लाने पर दादा ने खदेड़ कर बदमाश को पकड़ा और स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली थाने के हवाले कर दिया ।

पीड़ित चंद्रदेव शर्मा ने कहा कि वो पोती को दादी के साथ औरंगाबाद बिहार पुलिस ने तैनात सिपाही पिता से मिलवाने जा रहे थे तभी ये घटना हुई।पीड़ित चंद देव शर्मा किसान है ।फिलहाल पुलिस शातिर बदमाश दीपक से पूछताछ कर आगे की करवाई मे जुटी है। वही आपको बता दे कि पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने के पुलिस को दिया पुलिस आगे की जांच में जूटी।

Share This Article