पटना: बिहार सरकार ने अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की है। जदयू नेता और शिक्षाविद् प्रो. नवीन कुमार आर्य को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी जानकारी साझा की है।
इसके साथ ही आयोग में मधुबनी निवासी केदारनाथ भंडारी और गया जिले के अमित कुमार को सदस्य बनाया गया है। तीनों की नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्य सरकार ने विभिन्न आयोगों का गठन किया है, जिनमें भाजपा और जदयू नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। प्रो. नवीन आर्य पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके हैं और सामाजिक विषयों में उनकी गहरी समझ रही है।
सरकार के इस निर्णय को अतिपिछड़ा वर्ग के सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।