भागलपुर के इलाकों में हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाई गई बकरीद, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

Patna Desk

भागलपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आज बकरीद का पर्व पूरे उत्साह, श्रद्धा और भाईचारे के साथ मनाया गया। जिले के प्रमुख ईदगाह मैदानों और मस्जिदों में हजारों लोगों ने एकत्र होकर बकरीद की विशेष नमाज अदा की और देश व समाज में अमन-चैन की दुआ मांगीसहजांगी, बरहपुर, चंपानगर, सीटीएस मैदान, ततारपुर, अलीगंज, बरारी, खंजरपुर आदमपुर समेत भागलपुर के तमाम क्षेत्रों में सुबह से ही नमाजियों का हुजूम देखने को मिला। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया बकरीद के इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे एक दिन पहले ही जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला था और नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी आज पर्व के दिन पूरे जिले में पुलिस बल को तैनात किया गया संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस टीमों की तैनाती की गई थी।

प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन गश्ती और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी रही ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री को फैलने से रोका जा सके पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटर किया गया पर्व मनाते लोगों ने बकरीद के महत्व को बताते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि त्याग और बलिदान की मिसाल है। यह हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और देश के लिए सोचने की प्रेरणा देता है चंपानगर से आए एक बुजुर्ग नमाजी मोहम्मद जमशेद ने कहा, बकरीद हमें कुर्बानी का महत्व सिखाता है हम सभी को एक-दूसरे के धर्म और संस्कृति का सम्मान करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए वही इस बकरीद पर्व पर हिंदू संत ने भी क्या गजब कहा उन्होंने कहा कि जब हम हिंदू मुस्लिम में एकता हो जाएगी तो अपना भारत देश स्वर्ग से भी सुंदर होगा यह बातें बड़े-बड़े ऋषि मुनि और पीर पैगंबर बोलकर गए हैं जय बाबा भोलेनाथ खुदा हाफिजबकरीद को लेकर बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चे, बाजारों की रौनक और घरों में बने खास व्यंजनों ने इस त्योहार को और खास बना दिया.

Share This Article