भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंण्ड के मसदी पंचायत के उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डुबने से हुई मौत घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण एवं मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुमार को मिलने पर घटना की जानकारी सीओ रवि कुमार,विडिओ संजीव कुमार ,थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को मिलने पर घटना स्थल पर दलबल के साथ घटना स्थल पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं विडिओ संजीव कुमार पहुंचकर एसडीआरटीम व नाव की व्यवस्था करने नाविक शंकर कुमार एक डुबे बच्चे को खोज लिया गया है.
दुसरे बच्चे की खोजबीन की जा रही है, इस घटना को लेकर परिजन ने बताया कि गंगा स्नान करने दोनों बच्चे गंगा घाट मसदी गये थे तभी गंगा में धंसना गिरने से दोनों बच्चे डुब गए, एक बच्चे का नाम अंकेश कुमार उम्र 12 वर्ष पिता राकेश यादव, वार्ड चार का रहनेवाला है, दुसरा बच्चा विशाल कुमार उर्फ पियूष कुमार उम्र 14 वर्ष पिता रोहन कुमार मसदी, वार्ड एक का रहनेवाला बताया जा है, जो एक बच्चे अंकेश कुमार को खोजबीन कर पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है,दुसरे बच्चे विशाल कुमार उर्फ पियूष कुमार की खोजबीन की जा रही है इस घटना की जानकारी जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार को मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर दुख प्रकट करते हुए परिजनों को संतावना दिया गया इस घटना से पुरे परिवार का ऱो रो कर बुरा हाल देखा गया.