दुमका मार्ग पर सड़क हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Patna Desk

भागलपुर बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुखेरिया मोड़ के पास खीरी बांध के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी बाइक भागलपुर की ओर जा रही थी।हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार दोनों युवक और सड़क पार कर रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भिजवाया.


घायलों में खरौनी गांव के रहने वाले पवन कुमार और मुकुल कुमार शामिल हैं तीसरे घायल की पहचान अब तक नहीं हो सकी है पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात घायल की पहचान की कोशिश जारी है.

Share This Article