पटना में गंगा नदी में स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा, दो किशोर डूबे

Patna Desk

पटना में रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक दुखद घटना घटी। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंटा घाट पर दो किशोर गंगा की तेज धार में बह गए और डूब गए। दोनों किशोरों की उम्र क्रमशः 12 और 16 वर्ष बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से पहले ये किशोर घाट के पास अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। खेल खत्म होने के बाद वे नहाने के लिए गंगा में उतरे, लेकिन नदी की तेज धार में फंसकर डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों को जब इस घटना की खबर मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

गुमशुदा किशोरों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त कोशिशों के बाद गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद एक किशोर का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है।

Share This Article