पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया हाईवे पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में रिटायर्ड आर्मी जवान रामकुमार राय (45) की मौके पर ही मौत हो गई। रामकुमार, जो वर्तमान में रामनगर चीनी मिल में सुरक्षागार्ड के रूप में कार्यरत थे, ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकले थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयावह थी कि रामकुमार सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उनके सिर को कुचलते हुए निकल गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर सिर्फ शव का धड़ रह गया, जबकि सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी।परिजनों का फूटा गुस्सा, पुलिस से तीखी झड़पघटना की खबर मिलते ही रामकुमार के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने शव की हालत देखी, उनका गुस्सा फूट पड़ा। जब पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की कोशिश कर रही थी, तो आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान SI सुधीर कुमार की कॉलर पकड़ ली गई और दरोगा देवशरण महतो से धक्का-मुक्की हो गई। इस झड़प में ASI बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच जारीघटना की सूचना मिलते ही लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और SDPO जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रक चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने यह भी कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।