नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिट्टू यादव गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित और 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी बिट्टू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी पर करीब आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मधुरापुर जहान घाट के पास से बिट्टू यादव को दबोचा गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया बिट्टू यादव की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है उसकी गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी जो लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बिट्टू यादव पर नवगछिया, परसाराय, बखरी, नारायणपुर और भवानीपुर थानों में हत्या, अपहरण, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट और बिहार मद्य निषेध कानून के तहत कई मामले दर्ज हैं.

Share This Article