भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को कचहरी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि वे पिछले 50 वर्षों से रेलवे की जमीन पर रह रहे हैं और अब रेलवे ने उन्हें 7 दिनों के भीतर जमीन खाली करने का नोटिस दिया है धरना दे रहे लोगों ने कहा कि जब तक सरकार वैकल्पिक जमीन नहीं देती .
तब तक उन्हें हटाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने बिहार सरकार और रेलवे प्रशासन से अपील की कि पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जी सकें
विरोध कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बिना पुनर्वास के जबरन उन्हें हटाया गया तो वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे