भागलपुर जिले के बुद्धूचक थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 10 जून 2025 को बुद्धूचक थाना क्षेत्र के गांव बुद्धूचक में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी पीड़ित वीरेन्द्र यादव ने थाने में लिखित आवेदन दिया था जिसके आधार पर प्राथमिक अभियुक्त संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान संतोष के पास से ₹20,780 नकद, दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपी संतोष कुमार यादव पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है और उस पर तीन अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।