अटल पथ पर स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीन आरोपियों कि गिरफ़्तारी,मर्डर का केस दर्ज

Patna Desk

पटना:

राजधानी पटना के अटल पथ पर बीती रात वाहन जांच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक काली स्कॉर्पियो, जिस पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था, ने पुलिस टीम को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक महिला कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना को लेकर जानकारी दी कि इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश तेजी से की जा रही है।

राजनीतिक झंडे से नहीं जुड़ा मामला: पुलिस

हादसे में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो पर एक राजनीतिक दल का झंडा लगा होने के सवाल पर एसएसपी ने साफ किया कि इस मामले में झंडे का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

जांच जारी, आरोपियों पर कसेगा शिकंजा

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है। पटना पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Share This Article