फादर्स डे पर तेजस्वी यादव ने साझा की भावुक तस्वीर, पिता लालू यादव को बताया जीवन का मार्गदर्शक

Patna Desk

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावनात्मक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने पिता को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर मुस्कान है और आपसी स्नेह झलकता दिख रहा है।

तेजस्वी ने इस तस्वीर के साथ “हैप्पी फादर्स डे” का संदेश देते हुए लिखा है कि उनके पिता सिर्फ उनके अभिभावक ही नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक मार्गदर्शक भी हैं।

तेजस्वी यादव अक्सर अपने पारिवारिक जीवन की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। वे न केवल लालू यादव के सबसे छोटे बेटे हैं, बल्कि राजद की विरासत को आगे ले जाने वाले राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हैं। लालू यादव ने पार्टी की कई ज़िम्मेदारियाँ अब तेजस्वी के हाथों में सौंप दी हैं, जिन्हें वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।

हाल ही में लालू यादव की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था। उस दौरान तेजस्वी दिल्ली पहुंचे और अपने पिता से मुलाकात की। पार्टी और परिवार की बागडोर उन्होंने पूरी तरह संभाली।

इस फादर्स डे का तेजस्वी के लिए खास महत्व है, क्योंकि हाल ही में वे दूसरी बार पिता बने हैं। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है, जिसका नाम इराज लालू यादव रखा गया है। यह नाम खुद लालू यादव ने सुझाया था। बच्चे के जन्म के समय पूरा परिवार कोलकाता पहुंचा था, जहां नवजात का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

गौरतलब है कि फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन पिताओं को सम्मान देने और उनके जीवन में योगदान को याद करने का एक अवसर होता है। तेजस्वी यादव की पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है, और लोग इसे परिवार और राजनीति के रिश्तों की खूबसूरत मिसाल बता रहे हैं।

Share This Article