औरंगाबाद: जाली नोटों का जखीरा बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Patna Desk

औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने जाली नोटों की एक बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रफीगंज के डाक बंगला चौराहे के पास की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ई-रिक्शा की तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन से ₹62,800 मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए।

सदर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि रफीगंज पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक ई-रिक्शा से नकली नोट लेकर किसी ग्राहक को देने जा रहा है। सूचना मिलते ही डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका गया और सघन तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जाली नोट बरामद हुए।

बरामद नकली नोटों में 100 रुपये के 240 नोट और 200 रुपये के 194 नोट शामिल हैं। पुलिस ने मौके से ई-रिक्शा चालक विनोद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये जाली नोट कहां से लाए गए थे और इन्हें किसे सौंपा जाना था। साथ ही इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।

औरंगाबाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जाएगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Share This Article