मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में राजधानी पटना के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सरकार ने पटना में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित एक भव्य और अत्याधुनिक 5-स्टार होटल के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर तैयार किया जाएगा, जिसमें राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (BSTDC) और निजी कंपनी मिलकर काम करेंगे।
होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर बनेगा लक्जरी होटल
यह नया होटल पटना के प्रतिष्ठित होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए ‘कुमार इन्फ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) जारी करने की अनुमति दे दी है। यह स्वीकृति अधोसंरचना विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित रियायती समझौते के दस्तावेजों के आधार पर दी गई है।
पर्यटन को मिलेगी नई पहचान, रोजगार के भी अवसर
पर्यटन विभाग के मुताबिक, इस होटल में इंटरनेशनल लेवल की सभी प्रमुख सुविधाएं होंगी जैसे हाई-क्लास रूम, मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, स्पा, फिटनेस सेंटर, अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल और कॉन्फ्रेंस रूम। इस परियोजना से पटना का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा और राज्य में निवेश का माहौल भी मजबूत होगा। इसके साथ ही होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।
निजी निवेशकों को आकर्षित करने की योजना
इस परियोजना को PPP मॉडल में विकसित किया जाएगा, जिसमें सरकार आधारभूत ढांचा प्रदान करेगी और बाकी निवेश निजी क्षेत्र से आएगा। सरकार इस परियोजना में भाग लेने वाले निवेशकों को टैक्स में छूट, लीज की सुविधा जैसी रियायतें भी देगी ताकि उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया जा सके।
VIP और विदेशी मेहमानों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा
राजधानी पटना में लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में एक प्रीमियम होटल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नए होटल की शुरुआत से न सिर्फ वीआईपी मेहमानों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि बिहार की अंतरराष्ट्रीय छवि भी निखरेगी।
नीतीश सरकार का स्मार्ट टूरिज्म पर फोकस
राज्य सरकार का मानना है कि बिहार अब सिर्फ ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का केंद्र नहीं रहा, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस निवेश योग्य राज्य बनता जा रहा है। यह 5-स्टार होटल योजना उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और अन्य शहरों में भी इस तरह की परियोजनाओं को बल मिलेगा।