भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 72 वर्षीय भोला साह की मौत हो गई। वे विरनौघ गांव से अपने छोटे बेटे के साथ गोराडीह डीलर के यहाँ राशन लाने जा रहे थे इसी क्रम में तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि भोला साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मौत से घर में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि भोला साह अपने खेतों पर मेहनत कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करते थे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायल बेटे के बेहतर इलाज की मांग की है वहीं पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.