ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नशा, हथियार और नकदी बरामद, तीन गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुसूदनपुर पुलिस ने नशे और अवैध हथियार के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने मनसर गांव में छापेमारी कर 234 ग्राम ब्राउन शुगर, दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, चार लाख रुपये से अधिक नकद और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.


इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें मिथिलेश यादव, विशाल कुमार और हिटलर शामिल हैं सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी मिथिलेश यादव अपने बेटे के साथ मिलकर लंबे समय से ब्राउन शुगर और हथियारों का अवैध धंधा चला रहा था।पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार अंतरराज्यीय तस्करी से भी जुड़े हो सकते हैं। नाथनगर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशा कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है.

Share This Article