पूर्णिया को मिली नई एसपी, स्वीटी सहरावत ने संभाला पदभार – अपराध नियंत्रण को बताया पहली प्राथमिकता

Patna Desk

पूर्णिया जिले को आज मिली नई पुलिस कप्तान। आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत ने बुधवार को जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान निवर्तमान एसपी कार्तिकेय शर्मा ने औपचारिक रूप से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी

कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान स्वीटी सहरावत को पुलिस बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था की मजबूती और अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


🗣️ नई एसपी का बयान

स्वीटी सहरावत ने कहा:

“पूर्णिया एक ऐतिहासिक और रणनीतिक दृष्टि से अहम जिला है। इस जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है। खासतौर से स्मैक तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पूर्व एसपी कार्तिकेय शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए यह भी कहा कि वह उनकी बनाई गई सकारात्मक व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाएंगी।


📌 स्वीटी सहरावत का परिचय

स्वीटी सहरावत 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे पटना सेंट्रल में सिटी एसपी के पद पर तैनात थीं, जहां उनकी पहचान एक कड़क और तत्पर अफसर के रूप में बनी। अपराध के खिलाफ उनकी तत्काल कार्रवाई की शैली को सराहा गया है।

वहीं, पूर्व एसपी कार्तिकेय शर्मा को अब पटना में सीनियर एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पदभार हस्तांतरण के तुरंत बाद वे पटना के लिए रवाना हो गए।


📍 पूर्णिया की भौगोलिक और प्रशासनिक महत्ता

पूर्णिया जिला, जो सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में गिना जाता है, कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। ऐसे में स्वीटी सहरावत की तैनाती को एक रणनीतिक और निर्णायक कदम माना जा रहा है।


🙌 जन अपेक्षाएं

स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि नई एसपी के नेतृत्व में जिले में अपराध, खासकर नशे की तस्करी और संगठित अपराध पर सख्त नियंत्रण देखने को मिलेगा।

Share This Article