एक्शन में बिहार के डीजीपी विनय कुमार: कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख, लगातार कर रहे औचक निरीक्षण

Patna Desk

बिहार के डीजीपी विनय कुमार इन दिनों काफ़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं।हाल ही में वे अचानक पटना एसपी कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने कई अहम मामलों की समीक्षा की और उनके अनुसंधान में व्यक्तिगत रुचि दिखाई।यह दूसरी बार है जब डीजीपी विनय कुमार पटना एसपी ऑफिस पहुंचे हैं। इस दौरान वहाँ मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश दिए और कानून-व्यवस्था से जुड़े अनेक मामलों की गंभीरता से जांच करवाई।लखीसराय के डबल मर्डर केस पर भी डीजीपी ने सख्त रुख अपनाया है।उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतक चंदन मुखिया का आपराधिक रिकॉर्ड था और यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है। इस मामले की जांच का जिम्मा मुंगेर डीआईजी को सौंपा गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है, और अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति की कुर्की भी की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी डीजीपी की नजर है।उन्होंने जानकारी दी कि 24 मामलों में कार्रवाई की जा रही है, जबकि 100 से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा चुका है और संबंधित अपराधियों को जेल भेजा गया है।लॉ एंड ऑर्डर को लेकर डीजीपी का साफ संदेश है।उनका कहना है कि बिहार में कानून व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत किया जाएगा। हाल ही में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पटना के नए एसएसपी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पद बदला जा सकता है, लेकिन अनुभव वही रहेगा—और इसी अनुभव के दम पर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।

Share This Article