एक किसान के साथ बोरिंग मिस्त्री ने दो लाख दस हजार रुपये की ठगी

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में एक किसान से बोरिंग के नाम पर दो लाख दस हजार रुपये लेकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में मिरहट्टी गांव के किसान रामोतार यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि बोरिंग मिस्त्री दीपक कुमार कलाली गली सुल्तानगंज के रहने वाले एंव बंगाली मंडल बडबिल्ला के रहनेवाले ने बोरिंग करने के लिए दो लाख दस हजार रुपये दो बोरिंग करने के लिए लिया था जो एक बोरिंग कुआं कर के छोड़ दिया और समरसेबुल नहीं किया .

दुसरा बोरिंग खेत में करने पर भी पैसा पचास हजार रुपया लेने पर भी नहीं किया और एक साल बित गया है बोरिंग करने के लिए कहने पर टाल मटोल कर बहाना बनाया जा रहा है,पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है

Share This Article