भागलपुर सुल्तानगंज विश्व प्रसिध्द श्रावणी को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ रवि कुमार एंव थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के द्वारा नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए महिला पुलिस बल,पुलिस बल एंव जेसीबी के द्वारा सभी अवैध दुकान को हटाया गया.
इस दौरान सीओ रवि कुमार ने मिडिया को बताया कि नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में अवैध दुकान लगाने वालों पर आज जेसीबी से दुकान तोड़ फोड़ कर हटाया जा रहा है अगर ससमय दुकान नहीं हटाने पर दुकान का सारा समान सिज कर दिया जाएगा,और कहा कि नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी गंगा घाट में डाक किया जाएगा तभी दुकानें एंव चौकी लगाया जाएगा इस दौरान पुलिस बल,महिला पुलिस बल एंव ग्रामीण मौजूद थे.