भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के अंभो गांव की चार दिनों से लापता महिला सुलेखा देवी (उम्र 53 वर्ष) का सड़ा-गला शव चकमैदा बहियार स्थित एक बगीचे से बरामद किया गया शव की पहचान मृतका के कपड़ों से की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया मृतका के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि मां रोज की तरह मवेशियों का चारा हेतु घास काटने बासा के तरफ़ खेतों में गई थीं, लेकिन फिर लौटकर नहीं आईं दिनभर इंतजार के बाद परिजनों ने गांव, बहियार और रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद मृतका के पति ने खरीक थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जब चकमैदा बहियार में एक बगीचे से बदबू आने लगी, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही खरीक थाना प्रभारी पुनि नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया.
शव पूरी तरह सड़ चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं ग्रामीणों के अनुसार मृतका अन्य महिलाओं के साथ आम तोड़ने बगीचे में गई थीं, तभी बगीचे के मालिक ने देख लिया बताया जा रहा है कि बाकी महिलाएं किसी तरह भाग निकलीं, लेकिन सुलेखा देवी वहीं फंस गईं और संभवतः उनकी हत्या कर दी गई हालांकि इस संबंध में परिजन कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह पा रहे हैं मृतका के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, सभी विवाहित हैं पति खेती-बारी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश व अन्य नें घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की है पुलिस का कहना है कि महिला की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी खरीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.