पटना में चोरों का आतंक बंद कमरे में भीषण चोरी, 20 लख के जेवरात सहित जमीन के कई कागजात ले उड़े

Patna Desk

NEWS PR DESK- राजधानी में अपराधी एक बार फिर बेखौफ होते नजर आ रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार घटना बेऊर थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल शिक्षिका के घर से 20 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात ,जमीन के कागजात ,चेक बुक और 15 हजार कैश की चोरी शातिर अपराधियों ने की है।मामला पटना के बेउर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास का है ।

जहां एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत पीड़ित कर्मी कमलेश कुमार कमल के बंद घर को शातिरों ने निशाना बना लाखों की चोरी कर चंपत हुए है ।पीड़ित दंपति प्राइवेट जॉब करते है ।पीड़ित कमलेश कुमार कमल ने बताया कि बीते दिनों वो बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हुए जिसके बाद परिवार के साथ विगत कुछ सप्ताह से अनीसाबाद स्थित अपने ससुराल में रहकर इलाज करवा रहे थे।

अचानक गुरुवार की सुबह उनके पड़ोसियों द्वारा घर के मेन गेट का ताला कुंडी सहित उखड़े होने की सूचना दी गई जिसके बाद आनन फानन में पीड़ित अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे जहां घर के अंदर का नजारा देख चौंक गए।

फिलहाल बेऊर थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।जिसके बाद बेऊर थाना पुलिस और fsl की टीम पड़ताल में जुटी है।पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।बेऊर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना तब हुई जब गृह स्वामी अपना इलाज कराने बाहर गए थे जिस दरम्यान चोरी की घटना हुई है।फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है ।

Share This Article