NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर में जिला उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें आठ को शराब तस्कर और चार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वही गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां सभी को मेडिकल रूप से फिट घोषित किया गया और तभी इसी दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानी डी गांव निवासी बालेंद्र कुमार राय(38) की अचानक तबीयत बिगड़ गई तब अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक वही मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार वह पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका था मौत के बाद से परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाजत में पुलिस के द्वारा बालेंद्र की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई और इसको लेकर के परिजन ने जमकर के ही बवाल मचाया और हंगामा किया.
वही इस मामले में उत्पाद विभाग के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आज मेडिकल जांच कराया है जाने के बाद इनको ले जा रहा था इसी दौरान में तबियत खराब होने के कारण मौत हो गई है. इस मामले की जांच किया जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह अन फिट थे और पूर्व से इस मामले में जेल जा चुके है.