PM मोदी ने कहा अभी मैं जिंदा हूं लालू के नाम लिए बिना कहा बिहार में जंगल राज था अब नहीं

Patna Desk

NEWS PR DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा जहां उन्होंने सिवान में कई योजनाओं का शिलान्यास किया 5000 करोड़ बिहार वासियों को सौगात में दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की सरकार को बिहार का विकास बताते हुए कहा कि बिहार में हम विकास करते हैं बयान बाजी नहीं करते हैं।

वही पीएम मोदी ने लालू और राहुल गांधी का बिना नाम लेते हुए कहा कि पंजा वाले और लालटेन वाले लूट खसोट करते थे लालू पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज था युवाएं किताबों में पढ़ते हैं कि क्या हालत था बिहार का।

वही पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार में जंगल राज लाने वाले फिर से सोच रहे हैं कि बिहार को कैसे लूटा जाए सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे हैं लेकिन मैं अभी जिंदा हूं बिहार में जंगल राज नहीं आने दूंगा बिहार में युवाओं को रोजगार दूंगा और एक विकसित बिहार बनाऊंगा।

Share This Article