NEWS PR DESK- पटना के पश्चिमी इलाके में पुलिस ने बेल ऑउट प्रोसेस शुरू कर दिया है। इसके तहत बेल पर बाहर आए अपराधियों की गतिविधि की पुलिस जांच पड़ताल लगातार कर रही है। वो जेल से छूटने के बाद क्या कर रहे हैं।
इसका वैरिफिकेशन किया जा रहा है। SP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि समीर कुमार उर्फ गोलू को पकड़ा गया है। हाल ही में बेल पर रिहा हुआ है।
पुलिस देर रात जांच पड़ताल करने निकली थी, इसी दौरान ऑटो में बैठकर पिस्टल के साथ समीर अपराध की योजना बना रहा था। तभी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में लगी है कि कहा कहा घटना को अंजाम दिया है।