बिहार में अब सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों, संस्कृत विद्यालयों और मदरसों का संचालन नए समयानुसार किया जाएगा। ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय अब सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र भेज कर निर्देश जारी कर दिया है।
बता दें कि राज्य में गर्मी की छुट्टियां 2 जून से 22 जून तक निर्धारित थीं। अब 23 जून, सोमवार से सभी स्कूल दोबारा खुलेंगे। हालांकि, चूंकि मदरसे रविवार को भी संचालित होते हैं, वहां यह नया समय 22 जून से ही लागू कर दिया जाएगा।
गर्मियों में लागू था विशेष समय
गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 7 अप्रैल से 1 जून तक स्कूलों में विशेष समय सारिणी लागू की गई थी। उस दौरान कक्षाएं सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलाई जा रही थीं। इस दौरान सभी घंटियों का समय भी कम कर दिया गया था।
अब ये होगा नया टाइम टेबल
ग्रीष्मावकाश के बाद सामान्य समय के मुताबिक स्कूलों का संचालन होगा। नई समय-सारिणी इस प्रकार होगी:
- 9:30 AM – 10:00 AM: प्रार्थना सभा व अन्य आरंभिक गतिविधियां
- 10:00 AM – 10:40 AM: पहली कक्षा
- 10:40 AM – 11:20 AM: दूसरी कक्षा
- 11:20 AM – 12:00 PM: तीसरी कक्षा
- 12:00 PM – 12:40 PM: मध्याह्न भोजन (टिफिन) — इस समय में प्रारंभिक स्कूलों में एमडीएम (मिड-डे मील) भी परोसा जाएगा
- 12:40 PM – 1:20 PM: चौथी कक्षा
- 1:20 PM – 2:00 PM: पाँचवीं कक्षा
- 2:00 PM – 2:40 PM: छठी कक्षा
- 2:40 PM – 3:20 PM: सातवीं कक्षा
- 3:20 PM – 4:00 PM: आठवीं कक्षा, इसके बाद छुट्टी
विद्यालयों को दिए गए निर्देश
शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने से पहले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को भी जानकारी दी जा रही है।
इस बार गर्मी में राहत के बाद शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि अब स्कूलों में पूरा दिन कक्षाएं सामान्य शेड्यूल के अनुसार चलेंगी ताकि पठन-पाठन की गुणवत्ता बनी रहे और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो