महिला कल्याण संगठन ने किया बेडशीट का वितरण

Sanjeev Shrivastava


दानापुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में अच्छे कार्यों का प्रदर्शन करने वाले आरपीएफ के जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने बेडशीट व तकिये का कवर आरपीएफ जवान लाजवन्ती कुमारी, मोनी कुमारी, एसके राय, राजेश खन्ना व शिवशंकर को दी। इसके अलावा पटना एवं दानापुर के आरपीएफ के बैरक के उपयोग के लिए भी 100-100 बेडशीट दी गयी ताकि जवानों को बैरक में भी स्वच्छता के साथ उनके जीवनशैली का स्तर उन्नत हो सके। इस कार्य के लिए ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों ने भी सराहना की है।

इस अवसर पर सुप्रिया ने सभी लोगों को इस संकट की घड़ी में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि महिला कल्याण संगठन अपने कर्मचारियों के सहायतार्थ चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
विदित हो कि पूर्व में भी दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौर में फ्रन्टलाईन के कर्मियों के बीच एक सुरक्षा किट का वितरण किया जा चुका है, जिसमें डेटॉल साबून, सेनेटाईजर, फेस मास्क, डिजीटल थर्मामीटर तथा रूमाल का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर सचिव रूची आचार्या, महासचिव अनुभा मौर्या एवं निरीक्षक प्रभारी, दानापुर, शंकर अजय पटेल तथा कल्याण निरीक्षक राजेश कुमार एवं एकलव्य कुमार ज्योति मौजूद थे।

Share This Article