‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा ऐलान, अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी – तीन भाषाओं में एक साथ होगी रिलीज

Patna Desk

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हैं। जहां इस साल उनकी दो फिल्में ‘आजाद’ और ‘रेड 2’ रिलीज हो चुकी हैं, वहीं अब उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

तीन भाषाओं में होगी ‘दृश्यम 3’ की एक साथ रिलीज

पिछले कुछ समय से ये चर्चा गर्म थी कि ‘दृश्यम 3’ बनने जा रही है, लेकिन इसे लेकर कई अटकलें थीं कि फिल्म की कहानी पूरी तरह नई होगी या मलयालम वर्जन का हिंदी रीमेक होगी। अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने खुद स्थिति साफ कर दी है।

जीतू जोसेफ ने कन्फर्म किया है कि ‘दृश्यम 3’ हिंदी, मलयालम और तेलुगु – तीनों भाषाओं में एकसाथ रिलीज की जाएगी। फिल्म में हिंदी वर्जन में अजय देवगन, मलयालम वर्जन में मोहनलाल और तेलुगु में वेंकटेश मुख्य भूमिका निभाएंगे। तीनों भाषाओं में कहानी की मूल आत्मा समान रहेगी, हालांकि प्रस्तुतीकरण और कुछ नेरेटिव हिस्सों में क्षेत्रीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाएंगे।

फिर लौटेगा सस्पेंस और इमोशन का दमदार मिश्रण

‘दृश्यम’ सीरीज की खासियत हमेशा से इसका थ्रिलिंग प्लॉट और इमोशनल ड्रामा रहा है। डायरेक्टर ने बताया कि ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और इस बार भी कहानी में रहस्य और भावनाओं का मेल दर्शकों को बांधे रखने वाला होगा।

शूटिंग अक्टूबर 2025 से होगी शुरू

पहले यह कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू हो सकती है, लेकिन अब मेकर्स ने साफ किया है कि फिल्म अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी। तीनों भाषाओं में फिल्म को एकसाथ रिलीज करने का मकसद यह है कि किसी एक वर्जन की कहानी लीक न हो और दर्शकों को सभी भाषाओं में एक साथ समान अनुभव मिले।

Share This Article