राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत ,राष्ट्रीय सचिव बसंत कुमार महतो एक दिवसीय बिहार दौरे पर..

Patna Desk

भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के भागलपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन के राष्ट्रीय सचिव बसंत कुमार महतो बरहरवा झारखंड से प्रस्थान कर बिहार के सिल्क नगरी पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से बिहार टीम में कुछ मुद्दों को लेकर आपस में तमाम पदाधिकारियों में खींचातानी चल रही थी।इसी बाबत गेट टू गेदर दूरभाष पर समीक्षात्मक वार्ता के उपरांत प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी महतो के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई।

इस मौके पर बिहार के तीन जिलों क्रमशः भागलपुर,बांका व खगड़िया से पदाधिकारियों का आगमन हुआ।इसको लेकर राष्ट्रीय सचिव महोदय ने खासी नाराजगी जताई और कहा कि संगठन जिस प्रकार वर्षों से कार्य कर रही उसी प्रकार तमाम पदाधिकारियों के सहयोग से चलता रहेगा और जिन पदाधिकारियों की उपस्थिति नहीं हुई उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

Share This Article