वार्ड सदस्य को बाइक सवार अपरा/धियों ने मारी गो/ली मचा कोहराम

Patna Desk

NEWS PR DESK- मुंगेर नल जल योजना की टंकी का मोटर चालू कर पैदल ही घर जा रहे वार्ड सदस्य की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या । परिजनों में मचा कोहराम । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के कलारामपुर विजयनगर में मंगलवार की रात इटहरी पंचायत के वार्ड संख्या 17 के सदस्य परमजीत कुमार (32) की गोली मार दी गई। परिवार वाले आनन- फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई जयप्रकाश ने बताया कि उसके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी।

भाई ने बताया कि मंगलवार की रात काली स्थान के पास लगे नल जल योजना की टंकी का मोटर चालू कर पैदल ही घर आ रहा था। इस बीच नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से सिर में गोली मार दी। भाई ने बताया कि जहां पर हत्या हुई है, वहां पर साप्ताहिक हटिया भी लगता है भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। परमजीत की शादी दो माह पहले घोघा में हुई थी।

पत्नी और परिवार वाले का रो-रोकर के बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। घटना की वजह का पता नहीं लग सका है।एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल बदमाशों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बाइट – जय प्रकाश मृतक का चचेरा भाई

Share This Article