बिहार में जून के महीने में तेल बाजार की चाल ने बढ़ाई बेचैनी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर असमंजस बरकरार

Patna Desk

पटना: जून 2025 में बिहार का तेल बाजार खासा चर्चा में है। एक ओर जहां पेट्रोल की कीमतों में रोज़ बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं डीजल की दरों ने बीते 10 दिनों से स्थिरता की चादर ओढ़ रखी है।

1 जून से लेकर 25 जून तक डीजल की कीमत 92.98 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि पूरे महीने में डीजल की अधिकतम दर 99 रुपये प्रति लीटर रही, लेकिन औसतन यह 92.98 रुपये पर ही टिकी रही।

वहीं दूसरी तरफ, राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जो कल की तुलना में 0.37 रुपये कम है। बीते कुछ दिनों में इसकी कीमत 106.11 रुपये से गिरकर 105.60 रुपये तक आ चुकी है।

तेल बाजार की इस दोहरी चाल ने आम उपभोक्ता को उलझन में डाल दिया है। पेट्रोल के दामों में रोज़ाना बदलाव जहां आम आदमी की जेब पर सीधा असर डाल रहा है, वहीं डीजल का लगातार स्थिर रहना आशंका को जन्म दे रहा है—कहीं कोई बड़ा उछाल तो नहीं आने वाला?

सियासी गलियारों और बाजार विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा गर्म है कि शायद सरकार किसी नई मूल्य नीति की तैयारी में है। तेल की इस खामोशी के पीछे कोई बड़ी रणनीति छिपी है या यह तूफान से पहले की शांति, यह कहना मुश्किल है।

फिलहाल बिहार के उपभोक्ता टकटकी लगाए तेल बाजार की गतिविधियों को देख रहे हैं, और इंतजार कर रहे हैं उस मोड़ का, जहां से तेल की कीमतें या तो राहत देंगी या नया बोझ बन जाएंगी।

Share This Article